भारतीय संस्कृति और राष्ट्र गान की गूंज फ्रांस की सीनेट में हुई फ्रांस की सीनेट में पहली बार मेंहदीपुर बालाजी के महंत श्री नरेश पूरी जी महाराज ने हनुमान चालीसा का पाठ किया ! ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना ! इस समारोह में 18 देशों के प्रतिनिधि आये ! जिस में देश-विदेश की 35 हस्तियों को भारत गौरव अवार्ड के सम्मान से सम्मानित किया गया !